आजमगढ़ में 16 घंटे में दो लूट:लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन जांच में जुटी पुलिस

Aug 20, 2025 - 03:00
 0
आजमगढ़ में 16 घंटे में दो लूट:लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़ जिले में 16 घंटे में दो थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है। इसके साथ सर्विलेंस सेल और सीसीटीवी कैमरे की भी मॉनिटरिंग की जा रही है जिस घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जा सके। जिले में जिस तरह से लुटेरे पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इससे कहीं ना कहीं पुलिस के इकबाल पर सवालिया निशान है। जिले के एसपी ग्रामीण चिराग जैन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों के गठन की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फूलपुर थाना क्षेत्र में हुई पहली घटना आजमगढ़ जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र के मुडियार में पोस्ट ऑफिस से ड्यूटी करके घर जा रहे पोस्ट मास्टर दयाशंकर यादव के साथ अपाचे सवार तीन बदमाशों ने सरकारी डॉक्यूमेंट और पैसों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। सोमवार शाम को आरोपियों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब पोस्ट मास्टर दयाशंकर यादव साइकिल से मुडियार पोस्ट ऑफिस से अपने घर डुबकी जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दोनों सरकारी मोबाइल फोन, डिवाइस मशीन, सात से आठ हजार नकद रुपये और सारे सरकारी डॉक्यूमेंट लेकर फरार हो गए। इसके साथ ही बाइक सवार बदमाशों ने लूट के समय पोस्टमास्टर के विरोध करने पर तीन-चार थप्पड़ भी मारे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित पोस्ट मास्टर ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फूलपुर थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी मामले की छानबीन में जुट गए। हालांकि देर रात तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिससे घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके। देवगांव कोतवाली क्षेत्र में हुई दूसरी घटना आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक बड़ी लूट की घटना सामने आई। भारत फाइनेंस कंपनी के दो रिकवरी एजेंटों से बाइक सवार तीन बदमाशों ने 38 हजार रुपए, दो मोबाइल फोन और एक टैबलेट छीन लिया।पीड़ित एजेंटों में मिर्जापुर के शुभम कुमार कौशल और आजमगढ़ के अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल हैं। दोनों दोपहर 2 बजे जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र से समूह का पैसा वसूल कर देवगांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पल्सर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने पैडहा प्राइमरी स्कूल के सामने उनकी बाइक रोक ली।बदमाशों ने एजेंटों की बाइक को धक्का मारकर गिराने का प्रयास किया। एक बदमाश ने एजेंटों के पीठ पर रखे बैग को छीन लिया। साथ ही उनके मोबाइल और बाइक की चाबी भी ले ली। इसके बाद बदमाश देवगांव की तरफ फरार हो गए। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जिले के एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर खुलासे का निर्देश दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0