आजमगढ़ में 264 टीवी मरीजों को लिया गया गोद:जिले में 8000 से अधिक क्षयरोगी का चल रहा है इलाज

Oct 5, 2025 - 03:00
 0
आजमगढ़ में 264 टीवी मरीजों को लिया गया गोद:जिले में 8000 से अधिक क्षयरोगी का चल रहा है इलाज
आजमगढ़ के डीएम रविन्द्र कुमार के निर्देश में महाभियान चलाकर जनपदीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा जनपद के कुल 264 टीबी मरीजों को गोद लिया गया। अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए कुल 264 टीबी मरीजों को अपनी देखरेख में पोषण पोटली आदि का वितरण किया जाएगा। जिससे कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके।जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान में जनपद में 8,000 से अधिक क्षयरोगी उपचाराधीन हैं। शासन द्वारा ऐसे सभी रोगियों को प्रतिमाह 1000 प्रोटीनयुक्त आहार हेतु सहायता राशि सीधे उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही सभी दवाएँ, परिक्षण और उपचार पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध हैं। 5 अक्टूबर को हरिऔध कला केंद्र में वृहद क्षय रोगी शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा 140 क्षय रोगियों को पोषण पोटली का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षय रोगियों को जो पोषण पोटली वितरित की जाएगी, उसमे मूंगफली 1 किलो, भुना 1 किलो, गुड़ 1 किलो, सत्तू 1 किलो, तिल/गजक 1 किलो शामिल है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि शिविर स्थल पर ही बलगम संग्रहण, परिक्षण तथा दवा वितरण की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क की गई है। शक होने पर कराए जांच जिले के क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि जिन व्यक्तियों को क्षय रोग की आशंका है, विशेषकर जिन्हें दो सप्ताह से अधिक समय से खाँसी-बुखार, लगातार वजन घटना, भूख न लगना अथवा एक महीने से अधिक सीने में दर्द जैसी समस्या हो, वे अवश्य इस शिविर में आकर विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क जाँच एवं परामर्श प्राप्त करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0