आजमगढ़ में 4920 अभ्यर्थियों ने छोड़ी PET परीक्षा:26 परीक्षा केंद्रों पर आज भी आयोजित की जाएगी परीक्षा,

Sep 7, 2025 - 03:00
 0
आजमगढ़ में 4920 अभ्यर्थियों ने छोड़ी PET परीक्षा:26 परीक्षा केंद्रों पर आज भी आयोजित की जाएगी परीक्षा,
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जनपद आज़मगढ़ में परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2025 के पहले दिन ही दोनों पालियों में 4920 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में जहां 2414 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 2506 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। ऐसे में दोनों पालियों में कुल मिलाकर 4920 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। जिले के 26 परीक्षा केदो पर परीक्षा की शुचिता जांचने के लिए जिले के डीएम रविंद्र कुमार और एसपी हेमराज मीणा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों का दौरा करते रहे। इसके साथ ही कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। ऐसे में परीक्षा के दौरान कोई गड़बड़ी न होने पाए इसको लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। रविवार को दो पालियों में 24192 अभ्यर्थी होंगे शामिल आजमगढ़ जिले में आयोजित पीईटी की परीक्षा में कुल 24192 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रत्येक पाली में 12096 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस परीक्षा में करीब 1500 दिव्यांग परीक्षार्थी भी सम्मिलित होंगे। जिनके लिए परीक्षा केन्द्रों पर रैम्प की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 26 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं। इसके साथ ही 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 9 स्टैटिक मजिस्ट्रेट आरक्षित किये गये हैं। परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिए 2 एजेन्सी भी लगाई गयी है। एक परीक्षा में सुरक्षा हेतु तथा दूसरी परीक्षा के संचालन के लिए लगाई गई है। इस परीक्षा को लेकर एडीएम प्रशासन ने बताया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापकों की एक दिन पूर्व जहां जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ट्रेनिंग कराई गई है। इसके साथ ही सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0