आजमगढ़ SSP ने जनसुनवाई का लिया फीडबैक:130 आवेदकों को किया गया था आमंत्रित 67 आवेदक हुए उपस्थित

Dec 18, 2025 - 04:00
 0
आजमगढ़ SSP ने जनसुनवाई का लिया फीडबैक:130 आवेदकों को किया गया था आमंत्रित 67 आवेदक हुए उपस्थित
आजमगढ़ जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने SSP ऑफिस में होने वाली जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र पर संबंधित थानों द्वारा की गई जांच के उपरांत फीडबैक लेने के लिए असंतोष व्यक्त करने वाले 130 आवेदकों को जन संवाद के लिए आमंत्रित किया गया था। इस जन संवाद कार्यक्रम में 67 आवेदक उपस्थित हुए। जनसुनवाई के दौरान जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी द्वारा आवेदकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। जनता की समस्याओं का समाधान करना मकसद इस बारे में जिले के एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया किअधिकारियों द्वारा संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किए जाने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही राजस्व व पुलिस टीम गठित कर संयुक्त रूप से विवादों का निस्तारण करायेंगे। साथ ही आवेदकों को आश्वस्त किया गया कि उनकी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।जनसंवाद का उद्देश्य पुलिस और जनता के मध्य संवाद को सुदृढ़ करना तथा समस्याओं का त्वरित और न्यायसंगत निस्तारण सुनिश्चित करना रहा है। जिससे कि जिले की जनता को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0