आज RR vs GT:सीजन में दूसरी बार होगा सामना, राजस्थान अपने होमग्राउंड पर गुजरात के खिलाफ अबतक नहीं जीती

Apr 28, 2025 - 06:00
 0
आज RR vs GT:सीजन में दूसरी बार होगा सामना, राजस्थान अपने होमग्राउंड पर गुजरात के खिलाफ अबतक नहीं जीती
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मुकाबला होगा। सीजन का 47वां मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों का सीजन में दूसरी बार सामना होगा। पिछले मैच में गुजरात ने अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान को 58 रन से हराया था। 2022 की चैंपियन गुजरात के 8 में से 6 जीत और 2 हार के साथ 12 पॉइंट्स हैं। 2008 की विजेता राजस्थान ने 18वें सीजन में अब तक 9 में से केवल 2 मैच जीते और 7 हारे हैं। मैच डिटेल्स, 47वां मैच RR vs GT तारीख- 28 अप्रैल स्टेडियम- सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट - 7:30 PM हेड टु हेड में गुजरात आगे IPL में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए। इनमें गुजरात ने 6 और राजस्थान ने 1 मैच जीता। जयपुर में दोनों के बीच 2 मैच खेले गए, जिसमें दोनों में गुजरात को जीत मिली। हसरंगा राजस्थान के टॉप विकेट टेकर राजस्थान के लिए इस सीजन यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 9 मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर ध्रुव जुरेल हैं। जुरेल ने 9 मैचों में 238 रन बनाए। बॉलिंग में वनिंदू हसरंगा ने 7 मुकाबलों में 10 विकेट झटके हैं। हसरंगा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। साई सुदर्शन गुजरात के टॉप स्कोरर गुजरात इस सीजन शानदार फॉर्म में है। टीम के साई सुदर्शन टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 8 मैचों में 417 रन बनाए हैं। टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। टीम को उनसे आज भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिच रिपोर्ट जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बैटर और बॉलर्स दोनों के लिए मददगार साबित होती है। इस स्टेडियम में अब तक IPL के 59 मैच खेले गए। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 21 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 38 मैच जीते। इस स्टेडियम का हाईएस्ट टीम स्कोर 217/6 है, जो 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन जयपुर में मैच वाले दिन मौसम साफ रहेगा। सोमवार को यहां का टेम्परेचर 27 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है। हवा की रफ्तार 13 किमी प्रति घंटा रहेगी। पॉसिबल-12 राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, वैभव सूर्यवंशी। गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0