आज SRH vs DC:हैदराबाद के लिए करो या मरो का मैच; दिल्ली बना सकती है टॉप-4 में जगह

May 5, 2025 - 06:00
 0
आज SRH vs DC:हैदराबाद के लिए करो या मरो का मैच; दिल्ली बना सकती है टॉप-4 में जगह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली DC इस मैच को जीतकर टॉप-5 में बने रहना चाहेगी, अच्छे रन रेट से जीतकर टीम टॉप-4 में भी आ सकती है। टीम के 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं। वहीं, टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी पैट कमिंस की लीडरशिप वाली SRH के लिए आखिरी मौका है। टीम आज हारी तो प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी। हैदराबाद के 10 मैचों में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स हैं। मैच डिटेल्स, 55वां मैच SRH vs DC तारीख- 5 मई स्टेडियम- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट - 7:30 PM राजीव गांधी स्टेडियम में पिछले दोनों मैच दिल्ली ने जीते सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच अब तक कुल 25 IPL मैच खेले गए हैं। SRH ने 13 में जीत दर्ज की है। वहीं, दिल्‍ली ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमें राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 6 बार आमने-सामने हुईं। दोनों को 3-3 बार जीत मिली। हैदराबाद 2019 से यहां दिल्ली को नहीं हरा सकी है। टीम को आखिरी जीत 2018 में मिली थी। इसके बाद 2 मैच खेले गए और दोनों दिल्ली ने जीते। अभिषेक ने पिछले मैच में अर्धशतक लगाया ओपनर अभिषेक शर्मा SRH के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 10 मैच में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। अभिषेक ने पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ 41 बॉल पर 74 रन की पारी खेली थी। दूसरे नंबर पर हेनरिक क्लासन हैं। उन्होंने 10 मैच में 311 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हर्षल टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। राहुल ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए दिल्ली के टॉप ऑर्डर बैटर केएल राहुल टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। राहुल ने पिछले 9 मुकाबलों में 371 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं। दूसरे नंबर पर अभिषेक पोरेल हैं। पोरेल के बल्ले से 10 मैच में 257 रन निकले हैं। मिचेल स्टार्क 14 विकेट के साथ बॉलिंग में टॉप पर हैं। पिच रिपोर्ट राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इस स्टेडियम में अभी तक 82 IPL मैच खेले गए, जिनमें से 35 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 47 मैच चेज करने वाली टीमों ने जीते। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 286/6 है, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी साल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। वेदर कंडीशन हैदराबाद में 5 मई को बारिश की 55% आशंका है। दिन में बादल छाए रहेंगे। टेम्परेचर 26 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा 9 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी। पॉसिबल प्लेइंग-12 सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड। दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा/थंगारसु नटराजन, आशुतोष शर्मा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0