‘आप’ ने किया May I Help You का आयोजन:कोरोना महामारी, सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं की दी जानकारी

Jun 2, 2025 - 12:00
 0
‘आप’ ने किया May I Help You का आयोजन:कोरोना महामारी, सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं की दी जानकारी
आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित May I Help You कार्यक्रम के तहत निशुल्क विधि कानूनी सहायता एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें आम जनमानस को विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक किया गया। इनमें कोरोना के बढ़ते कदम, बोतल व पाउच के पानी से होने वाली बीमारी के खतरे, आरबीआई द्वारा एटीएम के लिए नई गाइडलाइन और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना शामिल थीं। गुमटी नंबर 5 में आयोजित कार्यक्रम में आम जनमानस को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की गई और उन्हें उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान कोरोना, पानी की गुणवत्ता, एटीएम सुरक्षा और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाई गई। आम आदमी पार्टी के नगर प्रभारी आशुतोष सेंगर और नगर अध्यक्ष अनुज शुक्ला के मार्गदर्शन में विधि प्रकोष्ठ ने इस आयोजन को सफल बनाया गया। कार्यक्रम में सुधीर कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार सिंह चकित, देवेश शुक्ला, एडवोकेट अश्विनी कुमार, आशीष कुमार जैन, अरुण कुमार, सरिता द्विवेदी मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0