उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ/एआरओ) परीक्षा 2023 सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा को त्रुटि रहित और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र और पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने पुलिस बल के साथ कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मऊ नगर क्षेत्र के अमृत पब्लिक स्कूल, चंद्रा पब्लिक स्कूल और तालिमुद्दीन इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग, बायोमेट्रिक, केवाईसी और अन्य व्यवस्थाओं की गहनता से जांच की। शासन के निर्देशों के अनुसार परीक्षा को पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और वापस लौटने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर रोक लगाई गई। साथ ही परीक्षा परिसर में मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया।
अधिकारियों ने परीक्षा की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।