आगरा मंडल में ट्रेन टिकट की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ आरपीएफ का अभियान जारी है। अप्रैल से नवंबर तक 12 लोगों को पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आम लोगों को ट्रेन की टिकट मिलना मुश्किल है, प्रमुख ट्रेनों में 50 से लेकर 100 तक की वेटिंग है। इसी का फायदा दलाल उठाते हैं। अभियान में टिकट की कालाबाजारी करने वालो 12 दलालों को पकड़ा है। इनके पास से 29 भविष्य की यात्रा के टिकट जब्त किये गए है। और एक पूर्व यात्रा की टिकट जब्त की है। टिकटों कुल अनुमानित कीमत 80 हजार रुपए करीब है। रेलवे अधिकारी पकड़े गए दलालों पर कार्रवाई कर रहा है। आरपीएफ के मुताबिक, बरामद टिकट अनधिकृत रूप से यात्रियों को अधिक मूल्य पर बेचने के उद्देश्य से रखे गए थे। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रेल अधिनियम के प्रावधानों के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई। पूछताछ में पता चला कि रेलवे की ओर से निर्धारित एजेंट अपनी निजी यूजर आईडी से भी टिकट की बिक्री करते हैं। पकड़े जाने पर उनके खिलाफ भारी जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाती है।