आरसी वसूली में घोसी तहसील सबसे पिछड़ी:एडीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी, हर 15 दिन में समीक्षा का आदेश

Jul 3, 2025 - 18:00
 0
आरसी वसूली में घोसी तहसील सबसे पिछड़ी:एडीएम ने दी कार्रवाई की चेतावनी, हर 15 दिन में समीक्षा का आदेश
मऊ में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद की सभी तहसीलों के अमीनों के साथ लंबित आरसी वसूली की समीक्षा बैठक की। 1 अप्रैल से 30 मई के बीच वसूली का आंकड़ा मोहम्मदाबाद गोहाना में 7.99%, मधुबन में 6.7%, मऊनाथ भंजन में 5.94% और घोसी में मात्र 0.95% रहा। घोसी तहसील में सबसे कम वसूली पर एडीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने तहसीलदार को वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही हर तहसील के अमीनों को अपने पास लंबित पांच बड़ी आरसी की जानकारी रखने को कहा। घोसी तहसीलदार को हर 15 दिन में वसूली की समीक्षा करने का आदेश दिया। एडीएम ने जिन अमीनों की वसूली खराब पाई, उन्हें लगन से काम करने की हिदायत दी। उन्होंने सभी अमीनों को लंबित आरसी की जानकारी रखने और समय पर वसूली पूरी करने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक में सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और संग्रह अमीन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0