एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने क्रिसमस के मौके पर अपने घर पर एक गेट-टुगेदर किया। इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें गुरुवार को सामने आईं। इस पार्टी में आलिया की बहन शाहीन भट्ट, मां सोनी राजदान और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए। इन तस्वीरों को आलिया की बहन शाहीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। जिसमें आलिया काले रंग की नेट डिटेल वाली ड्रेस में नजर आ रही हैं। वह परिवार और दोस्तों के साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए काफी सहज और खुश दिखीं। एक तस्वीर में आलिया, सोनी और शाहीन साथ में मुस्कराती दिखीं। वहीं, दूसरी तस्वीर में उनके दोस्त भी साथ नजर आए। सोनी राजदान ने भी लंबी काली ड्रेस पहनी थी, जो उन्हें एलीगेंट लुक दे रही थी। वहीं, शाहीन भट्ट गुलाबी सैटिन ड्रेस में बीच में खड़ी नजर आईं। तस्वीरों के बैकग्राउंड में खूबसूरत क्रिसमस सजावट दिखी। एक लंबा क्रिसमस ट्री लाइट्स और सजावट से सजा हुआ था। लकड़ी की सीढ़ियों के पास हरे रंग की झालरें लगी थीं। आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें, तो साल 2025 में उनकी कोई भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई। आखिरी बार वह साल 2024 में फिल्म जिगरा में नजर आई थीं। आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मों में अल्फा और लव एंड वॉर शामिल हैं। अल्फा YRF स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला-प्रधान फिल्म है। इस फिल्म में आलिया के साथ शारवरी वाघ और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। यह फिल्म अब 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। वहीं, लव एंड वॉर को संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।