बहराइच जिले के मोतीपुर इलाके में आशा बहुओं और आशा संगिनियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से अपनी लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने भी शामिल होकर अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेत्री मालती पासवान ने कहा कि आशा बहुओं को निश्चित मानदेय दिया जाए और उन्हें राज्य कर्मचारी का दर्जा मिले। उन्होंने सभी लंबित भुगतानों को भी तुरंत जारी करने की मांग की। पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी एक अन्य महिला नेत्री ललिता देवी ने चेतावनी दी कि यदि पंद्रह दिनों के भीतर इन मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आगामी 19 नवंबर को वीरांगना लक्ष्मीबाई जयंती पर महिलाएं लखनऊ विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगी। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।