आशियाना में वाहन चोरी की दो वारदात:एक ई-रिक्शा और बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश जारी

Jun 26, 2025 - 00:00
 0
आशियाना में वाहन चोरी की दो वारदात:एक ई-रिक्शा और बाइक चोरी, सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश जारी
लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में वाहन चोरों ने दो अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना बंगला बाजार की है। मोहम्मद इरशाद मंगलवार दोपहर 1 बजे अपना ई-रिक्शा (यूपी 31 क्यूएन 8180) घर के बाहर खड़ा कर खाना खाने गए। खाना खाकर बाहर आए तो ई-रिक्शा गायब था। दूसरी घटना एल्डिको उद्यान-प्रथम स्थित कासा ग्रीन अपार्टमेंट की है। मोहनलालगंज निवासी नीरज रविवार को यहां राजमिस्त्री का काम करने आए थे। उनकी बाइक (यूपी 32 केजे 2294) को चोर ले उड़े। दोनों पीड़ितों ने आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0