इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी:पुलिस, एसएसबी और पीएसी की संयुक्त टीम ने किया रूट मार्च

May 11, 2025 - 11:00
 0
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ी:पुलिस, एसएसबी और पीएसी की संयुक्त टीम ने किया रूट मार्च
सिद्धार्थनगर में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन के निर्देश पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया है। इस ऑपरेशन के तहत सीमावर्ती थानों की पुलिस, एसएसबी और पीएसी की संयुक्त टीम रूट मार्च कर रही है। टीम संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं और वाहनों की गहन जांच कर रही है। देखें 3 तस्वीरें.... सुरक्षा बलों ने सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में भी गश्त की। यह गश्त नो-मैन्स लैंड तक की गई। इससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सीमा की सुरक्षा को मजबूत करना और स्थानीय लोगों में सुरक्षा की भावना जगाना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0