इंदिरा पार्क में जन्मदिन की आड़ में शराब पार्टी:सुबह मिलीं खाली बोतलें, वन विभाग जांच में जुटी

May 3, 2025 - 17:00
 0
इंदिरा पार्क में जन्मदिन की आड़ में शराब पार्टी:सुबह मिलीं खाली बोतलें, वन विभाग जांच में जुटी
बिजनौर के बैराज रोड स्थित इंदिरा पार्क में जन्मदिन समारोह की आड़ में शराब पार्टी का मामला सामने आया है। सुबह टहलने आए लोगों को पार्क में शराब की खाली बोतलें और अन्य सामान बिखरा मिला। तहसील में तैनात लेखपाल विपिन कुमार ने अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए पार्क बुक किया था। वन विभाग से उन्हें केवल खाने-पीने और पार्टी की अनुमति मिली थी। शहर का एकमात्र इंदिरा पार्क वन विभाग कार्यालय के पास स्थित है। यहां रोज सुबह-शाम बड़ी संख्या में लोग टहलने, योग और व्यायाम करने आते हैं। किसी स्थानीय व्यक्ति ने बिखरी हुई शराब की बोतलों, कुर्सियों और अन्य सामान का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद शहर में चर्चा का विषय बन गया। वन विभाग के रेंजर महेश गौतम ने कहा कि पार्क में शराब पीने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि देर रात किन लोगों ने पार्क में शराब पी, इसकी जांच की जा रही है। अभी तक कुछ तहसील के कर्मचारियों द्वारा शराब पीने की बात सामने आई है। पूरे प्रकरण की एक रिपोर्ट तहसीलदार को दे दी गई ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0