सुशांत गोल्फ सिटी में अपनी बुआ और फूफा के घर रह रहे एक युवक की इंद्रा नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। युवक का नाम मोहम्मद सादाब (20) है, जो गोसाईंगंज क्षेत्र के अमेठी कस्बे के मोहम्मद हामिद का बेटा था। मंगलवार शाम को सादाब जमीन देखने के बाद वापसी के दौरान अपने दोस्तों के साथ इंद्रा नहर में नहाने लगा। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और डायल 112 पर कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और प्राइवेट गोताखोरों की मदद से नहर में खोजबीन शुरू की। लेकिन अंधेरा होने और नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को घटना की जानकारी दे दी गई है। टीम बुधवार सुबह आएगी और तब खोजबीन फिर से शुरू की जाएगी। सादाब सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र के खुर्दही बाजार में अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहा था।