इटावा में गांजा तस्करी का भंडाफोड़:रेलवे कॉलोनी से 35 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

Jul 8, 2025 - 18:00
 0
इटावा में गांजा तस्करी का भंडाफोड़:रेलवे कॉलोनी से 35 किलो गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
इटावा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की सुबह फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। रेलवे कॉलोनी के पास एक बोरी में छिपाकर ले जाए जा रहे साढ़े 35 किलो गांजा को बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस को सुबह करीब 6 बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक से गांजा लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही एसओजी, सर्विलांस टीम और फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दी। रेलवे कॉलोनी ट्यूबवेल के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े दो युवकों को देख पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो एक आरोपी मौके से भाग निकला, जबकि दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र रूस्तम सिंह निवासी इटावा के रूप में हुई है। उसकी बाइक और बोरी की तलाशी लेने पर 34.500 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पांच लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह फरार साथी के साथ मिलकर गांजा बेचने का धंधा करता था और राहगीरों को यह माल बेचकर मुनाफा कमाता था। इस कार्रवाई की जानकारी मंगलवार शाम पांच बजे सीओ नगर अभयनारायण राय ने दी। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार साथी की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0