इटावा में घरेलू कलह से परेशान पति ने दी जान:युवक ने घर में लगाई फांसी, तीन दिन पहले मायके गई थी पत्नी

Sep 16, 2025 - 15:00
 0
इटावा में घरेलू कलह से परेशान पति ने दी जान:युवक ने घर में लगाई फांसी, तीन दिन पहले मायके गई थी पत्नी
चकरनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डिभौली में घरेलू कलह से परेशान एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पत्नी से आए दिन होता था झगड़ा मंगलवार सुबह ग्राम डिभौली निवासी सुनील कुमार निषाद (35) पुत्र अजब सिंह ने पत्नी से आए दिन हो रहे झगड़े और प्रताड़ना से तंग आकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा सुबह होते ही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन दिन पहले मायके गई थी पत्नी परिजनों के अनुसार मृतक की पत्नी उसे आए दिन झगड़े व विवादों में उलझाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। इसी तनाव से वह कई दिनों से अवसाद में चल रहा था। तीन दिन पूर्व मृतक की पत्नी अपने चारों बच्चों को लेकर मायका गई हुई है। उक्त घटना के मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0