इटावा में ट्रेन के आगे गर्दन रखकर दी जान:घर से नाराज होकर निकला था युवक

Aug 8, 2025 - 21:00
 0
इटावा में ट्रेन के आगे गर्दन रखकर दी जान:घर से नाराज होकर निकला था युवक
भरथना रेलवे स्टेशन के समीप एक दुखद घटना सामने आई। 20 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली। घटना गुरुवार शाम की है जब युवक घर से नाराज होकर निकला था। मिली जानकारी के अनुसार, भरथना रेलवे स्टेशन के पास अप लाइन पर जा रही कामाख्या एक्सप्रेस के आगे युवक ने पटरी पर अपनी गर्दन रखकर जान दे दी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक युवक की जेब से मिले पैन कार्ड और आधार कार्ड के आधार पर पहचान करने का प्रयास किया। इसी बीच मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान बंटू यादव ने मृतक की पहचान की। मृतक युवक बकेबर के नगला ख्याली मौजा मेघुपुर का रहने वाला था। वह गुरुवार शाम करीब 5 बजे घर से किसी बात पर नाराज होकर निकला था। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां द्रोपती देवी और उसके चारों भाई मौके पर पहुंच गए। पुत्र की मौत की खबर सुनकर मां द्रोपती अचेत हो गईं। उन्हें तुरंत उपचार के लिए बकेवर अस्पताल ले जाया गया। जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0