इटावा में ऑटो से उतरते समय एक युवक की कार की टक्कर हो गई थी। युवक अजय भरथना से ऑटो में सवार होकर घर लौट रहा था। रिदौली गांव के पास जब वह ऑटो से उतरा, तभी एक तेज रफ्तार लाल रंग की कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अजय के दोनों पैर टूट गए। परिजन उसे तुरंत सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता सुखवीर के अनुसार, कार चालक नगला नया अमथरी गांव का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही ऊसराहार पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष बलराम मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है।