इटौंजा में चोर अलमारियां उठाकर ले गए:रेलवे क्रॉसिंग पर तोड़कर जेवर-नकदी चुराई, FIR दर्ज

Aug 29, 2025 - 00:00
 0
इटौंजा में चोर अलमारियां उठाकर ले गए:रेलवे क्रॉसिंग पर तोड़कर जेवर-नकदी चुराई, FIR दर्ज
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चांदपुर गांव में राजाराम के घर में छह अज्ञात चोरों ने गुरुवार रात दीवार तोड़कर प्रवेश किया। घर में केवल राजाराम के पिता राम प्रसाद मौजूद थे। चोर घर से दो लोहे की अलमारियां उठाकर नजदीक के रेलवे क्रॉसिंग तक ले गए। वहां अलमारियों को तोड़कर उनमें रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दो जोड़ी झुमकी, दो अंगूठी, एक चेन, एक जोड़ी पायल और गुल्लक में रखे 18 हजार रुपए चुरा लिए। घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सीतापुर रोड के पास स्थित है। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और जल्द खुलासे का दावा किया है। हालांकि, क्षेत्र में पुलिस गश्त की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के दौरान चोर पुलिस की नजरों से बचते रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0