इलाहाबाद बॉटनी विभाग के पूर्व छात्रों का सम्मेलन:लखनऊ में दो दिवसीय आयोजन, मेधावी छात्र सम्मानित

Nov 9, 2025 - 01:00
 0
इलाहाबाद बॉटनी विभाग के पूर्व छात्रों का सम्मेलन:लखनऊ में दो दिवसीय आयोजन, मेधावी छात्र सम्मानित
लखनऊ के शहीद पथ स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट इको सेंटर में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग के पूर्व छात्रों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया और शोध की नई संभावनाओं पर चर्चा हुई। सम्मेलन का संचालन डॉ. पीयूष चंद्र मिश्र ने किया। इसकी अध्यक्षता डीआरडीओ के पूर्व निदेशक और 1974 बैच के पूर्व छात्र डॉ. आर. बी. श्रीवास्तव ने की। उन्होंने 'इनोवेटिव रिसर्च विद प्लांट रिसोर्सेज फॉर फूड एंड हेल्थ सिक्योरिटी एट लेह, लद्दाख' विषय पर प्रेरक व्याख्यान दिया, जिसमें शोध की नई संभावनाओं के बारे में बताया। छात्रों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सीमैप के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनूप कुमार (1975 बैच) और पूर्व आईएएस एन.के.एस चौहान विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर 2025 बैच की मेधावी छात्राएँ सोनू पाल, कु. खुशी और कु. नीतू दुबे को परास्नातक में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर मेडल, प्रशस्ति–पत्र और 10,000 रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया। इसी दौरान, 'उमंग' नामक पुरा छात्र पत्रिका का विमोचन किया गया। वडोदरा विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ. अरुण आर्या की पुस्तक 'चिंगारी' का भी लोकार्पण हुआ। चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन के ओम सिंह ने सभी प्रतिभागियों को पौधे वितरित करते हुए स्वच्छ–हरित समाज का संदेश दिया। 100 वर्ष पूरे होने पर एलुमनाई मीट आयोजित की इस सम्मेलन में एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएफएस अधिकारी डॉ. आर. के. उपाध्याय कई प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे। सेक्रेटरी डॉ. हरबंस कौर ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग ने 100 वर्ष पूरे होने पर 'एट इलाहाबाद' शीर्षक से वैश्विक एलुमनाई मीट आयोजित की थी, जिसके बाद से संगठन छात्रों को मार्गदर्शन, करियर सहयोग और संसाधन उपलब्ध कराने में सक्रिय है। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आर. के. उपाध्याय ने बताया कि 1923 में स्थापित बॉटनी विभाग देश का दूसरा सबसे पुराना विभाग है, जिसने 103 साल की गौरवशाली यात्रा पूरी की है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को वित्तीय और अकादमिक सहायता प्रदान कर उन्हें आगे बढ़ाना है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0