ईरान में पढ़ाई कर रही जौनपुर की छात्रा:परिवार से कहा- यहां सब ठीक है, जो चाहे अपने देश जा सकता है

Jun 19, 2025 - 12:00
 0
ईरान में पढ़ाई कर रही जौनपुर की छात्रा:परिवार से कहा- यहां सब ठीक है, जो चाहे अपने देश जा सकता है
ईरान और इजराइल के बीच चल रहे तनाव के बीच जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र की एक छात्रा ईरान में सुरक्षित है। बीनू बानो नाम की यह छात्रा बिस्वा तालुका गांव रुधौली की रहने वाली है। वह पिछले डेढ़ साल से ईरान की अल मुस्तफा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इस्तीहान में उर्दू और अरबी की पढ़ाई कर रही है। बीनू के पिता मोहम्मद काजिम ने बताया कि उनकी बेटी से नियमित संपर्क बना हुआ है। हाल ही में हुई बातचीत में बीनू ने बताया कि वहां की स्थिति सामान्य है। ईरान सरकार ने यह भी कहा है कि जो विदेशी नागरिक अपने देश वापस जाना चाहते हैं, वे जा सकते हैं। मां बोली- बेटी सुरक्षित बीनू की मां फातिमा ने भी पुष्टि की कि उनकी बेटी सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि जहां बीनू रह रही है, वहां के हालात ठीक हैं। मोहम्मद काजिम का कहना है कि भारत सरकार भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर उचित कदम उठाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0