उजरियाव गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर:विशेषज्ञों ने मरीज को परामर्श दिया, जांच की; 250 लोग पहुंचे

Dec 29, 2025 - 01:00
 0
उजरियाव गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर:विशेषज्ञों ने मरीज को परामर्श दिया, जांच की; 250 लोग पहुंचे
लखनऊ के गोमती नगर स्थित उजरियाव गांव में एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 250 ग्रामीणों और स्थानीय नागरिक पहुंचे। उन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों से निशुल्क परामर्श और विभिन्न जांचों की सुविधा मिली। शिविर में जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ, चेस्ट फिजिशियन और फिजियोथेरेपिस्ट की एक टीम ने मरीजों की जांच की। डॉक्टरों ने सामान्य बीमारियों के साथ-साथ हड्डी, सांस, महिलाओं से जुड़ी समस्याओं और जीवनशैली से संबंधित रोगों पर विशेष सलाह दी। ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर और ईसीजी जैसी आवश्यक जांचें भी पूरी तरह निशुल्क की गईं। शिविर मेक वेल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर की ओर से था। आयुष्मान योजना के तहत इलाज की सुविधा उपलब्ध हॉस्पिटल के डायरेक्टर विनय प्रताप सिंह ने बताया कि अस्पताल का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी तरह के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को समय पर इलाज मिल सके। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की सुविधा उपलब्ध है, साथ ही सभी प्रमुख बीमा योजनाओं को भी मान्यता दी गई है। हॉस्पिटल में कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध आधुनिक मशीनों और अनुभवी डॉक्टरों की टीम के कारण मेक वेल हॉस्पिटल में कम खर्च में गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को निशुल्क उपचार की सुविधा लगातार दी जा रही है, जिससे उन्हें बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। शिविर में शामिल स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद आवश्यक हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0