उन्नाव के जयतीपुर गांव में युवक ने की आत्महत्या:घर में फांसी लगाई, कई दिनों से चल रहा था परेशान

Dec 17, 2025 - 13:00
 0
उन्नाव के जयतीपुर गांव में युवक ने की आत्महत्या:घर में फांसी लगाई, कई दिनों से चल रहा था परेशान
उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के जयतीपुर गांव में एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान जयतीपुर निवासी 24 वर्षीय रोहित पुत्र हरि शंकर के रूप में हुई है। रोहित मजदूरी का काम करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को उसने अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर थे। जब काफी देर तक रोहित कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजनों ने उसे आवाज दी। कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने कमरे में जाकर देखा, जहां रोहित का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 और सोहरामऊ थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा, पंचनामा भरा और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि रोहित कुछ दिनों से परेशान दिख रहा था, लेकिन उसने अपनी समस्या किसी से साझा नहीं की थी। आत्महत्या के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे के कारणों का खुलासा हो सके। सोहरामऊ थाना पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0