उन्नाव में सोमवार रात एक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गई। कोतवाली सदर थाना क्षेत्र के गदनखेड़ा चौराहे पर यह हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया। मृतक की पहचान गोविंद (27) के रूप में हुई है। वह ग्राम डीह, थाना कोतवाली सदर का रहने वाला था। टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। कोतवाली सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त ऑटो को हटाया गया। इसके बाद यातायात सामान्य हुआ। कोतवाली सदर इंस्पेक्टर अवनीश सिंह के अनुसार, आरोपी वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गोविंद अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत से परिवार की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है।