उन्नाव में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर:युवक की मौत, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Jun 23, 2025 - 21:00
 0
उन्नाव में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर:युवक की मौत, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम साढ़े सात बजे एक सड़क हादसा हुआ। हरदोई-उन्नाव मार्ग पर दुल्लापुरवा गांव के सामने एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कानपुर के रावतपुर स्थित सुरेन्द्रनगर निवासी राजू पाल के रूप में हुई है। राजू 22 वर्ष का था। वह बांगरमऊ से हरदोई की तरफ जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। युवक कई मीटर दूर जा गिरा। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। फरार वाहन और चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों को हादसे का जिम्मेदार बताया है। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0