उन्नाव के मौरावां थाना क्षेत्र में एक आम के बाग के किनारे एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पश्चिम गांव और कटरा के बीच स्थित आम के बाग में शव देखा। उन्होंने तत्काल मौरावां पुलिस को इसकी सूचना दी। मृतक की पहचान मौरावां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अकोहरी के मजरा उदैतपुर निवासी 35 वर्षीय धर्मेंद्र रावत के रूप में हुई है। वह छंगा लाल रावत के बेटे थे। धर्मेंद्र की शादी पारा ग्राम पंचायत के मजरा दीवानबख्श खेड़ा में हुई थी, जहां वह अक्सर आया-जाया करते थे। मौरावां एसएचओ कुँवर बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच की। घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए विच्छेदन गृह भेज दिया है। एसएचओ कुँवर बहादुर सिंह ने बताया कि युवक के गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौत का वास्तविक कारण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। धर्मेंद्र की मौत से उनकी पत्नी सोनी और तीन साल की बेटी सहित परिजनों का बुरा हाल है।