उन्नाव में ऑटो चालक की मौत:दो दिन से लापता युवक का शव ऑटो में मिला, परिजनों का रंजिश से इंकार

Sep 22, 2025 - 15:00
 0
उन्नाव में ऑटो चालक की मौत:दो दिन से लापता युवक का शव ऑटो में मिला, परिजनों का रंजिश से इंकार
उन्नाव के कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ऑटो में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के उम्मीदों के शहर निवासी सियाराम के 20 वर्षीय पुत्र सुमित के रूप में हुई। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खड़े ऑटो में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पेशे से ऑटो चालक था। मृतक की मां सुशीला ने बताया कि सुमित दो दिन पहले दोहरा इलाके से ऑटो लेकर घर से निकला था। उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिवारजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। सुमित चार भाई और दो बहनों में चौथे नंबर पर था। मां सुशीला का कहना है कि बेटे की मौत को लेकर उनका किसी पर कोई आरोप नहीं है। उन्होंने बताया कि सुमित सामान्य रूप से घर से निकला था। कोतवाली पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0