उन्नाव में कमरे में मिला युवक का शव:काफी देर तक बाहर न आने पर दरवाजा तोड़ा, नहीं मिला सुसाइड नोट

Apr 27, 2025 - 14:00
 0
उन्नाव में कमरे में मिला युवक का शव:काफी देर तक बाहर न आने पर दरवाजा तोड़ा, नहीं मिला सुसाइड नोट
उन्नाव के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में 25 वर्षीय फिरोज उर्फ बउवा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। रविवार को फिरोज का शव उसके घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतक सिंगरोसी का रहने वाला था और सरीफ अली का पुत्र था। परिजनों ने बताया कि फिरोज अपने कमरे में अकेला था। काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची कोतवाली सदर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। सुसाइड का लग रहा मामला प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, फिरोज मिलनसार स्वभाव का था और किसी विवाद में नहीं पड़ता था। मोबाइल फोन की हो रही जांच थाना प्रभारी अवनीश सिंह के मुताबिक, मृतक का मोबाइल फोन और अन्य सामान की जांच की जा रही है। परिजनों और पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0