उन्नाव में गंगा कटान से लोगों में दहशत:बोले- नहीं बने घाट तो बह जाएंगे घर, नदी किनारे शुरू हुआ कटान

Sep 18, 2025 - 09:00
 0
उन्नाव में गंगा कटान से लोगों में दहशत:बोले- नहीं बने घाट तो बह जाएंगे घर, नदी किनारे शुरू हुआ कटान
उन्नाव के शुक्लागंज क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर घटने-बढ़ने से मनोहर नगर बस्ती के लोगों की चिंता बढ़ गई है। नदी किनारे मिट्टी खिसकने लगी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि गंगा कटान पिछले कई वर्षों से इस इलाके की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि हर साल बरसात और बाढ़ के दौरान जलस्तर में उतार-चढ़ाव से उनकी बस्ती प्रभावित होती है। इस बार भी गंगा का पानी घटने-बढ़ने से मिट्टी ढहनी शुरू हो गई है। लोगों को डर है कि यदि समय रहते रोकथाम नहीं की गई तो कटान गंभीर रूप ले सकता है और कई घर इसकी जद में आ जाएंगे। प्रशासन से कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कटान रोकने की अपील की है। उनका कहना है कि यदि गंगा किनारे पक्के घाट और सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं हुआ तो आने वाले समय में दर्जनों घर बह जाएंगे। कई परिवार पहले ही अपनी जमीन और मकान खो चुके हैं। अधिकारी बोले- रिपोर्ट बन रही है ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। वहीं, अधिकारियों का कहना है कि गंगा किनारे कटान रोकने के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0