उन्नाव में गाड़ी की टक्कर के बाद मारपीट:तीन घायल, एक युवक का सिर फटा, पुलिस जांच में जुटी

Oct 6, 2025 - 18:00
 0
उन्नाव में गाड़ी की टक्कर के बाद मारपीट:तीन घायल, एक युवक का सिर फटा, पुलिस जांच में जुटी
उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में गाड़ी की मामूली टक्कर के बाद तीन लोगों पर हमला कर दिया गया। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना सोमवार दोपहर गंगाघाट थाना क्षेत्र के एसवीएम गोपीनाथपुरम स्कूल की गली में हुई। जानकारी के अनुसार, कुछ युवक एक हार्डवेयर की दुकान पर पहुंचे थे। दुकान के बाहर खड़ी गाड़ी से हल्की टक्कर होने के बाद विवाद बढ़ गया और मौके पर मौजूद युवकों ने दुकानदारों पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों में एक युवक का नाम सत्यम बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक दुकान में घुसकर लात-घूंसे और लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। इस हमले में हर्षित शुक्ला, रवि चौधरी और निर्मल चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हर्षित शुक्ला ने बताया, "हम लोग दुकान में काम कर रहे थे, तभी एक गाड़ी आई और हल्की टक्कर हो गई। हमने कुछ नहीं कहा, लेकिन अचानक तीन-चार लड़के आए और हमें पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने लोहे की रॉड से सिर पर वार किया, जिससे काफी खून बह निकला।" उन्होंने यह भी बताया कि आरोपियों से उनका पहले कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ था। घटना के बाद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। गंगाघाट थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0