सिकंदरपुर करन ब्लॉक क्षेत्र के त्रिभुवन खेड़ा के पास गुरुवार रात लखनऊ-कानपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब बाइक चालक कानपुर से उन्नाव की ओर जा रहा था। ट्रक की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को सड़क से हटाया और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। क्षतिग्रस्त बाइक को भी किनारे कर यातायात सुचारु कराया गया। जाजमऊ चौकी प्रभारी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी है, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।