उन्नाव में ड्रोन से पकड़ा शराब का अवैध कारोबार:मौरावां के जंगल से 60 लीटर शराब बरामद, 600 लीटर लहन नष्ट

May 9, 2025 - 11:00
 0
उन्नाव में ड्रोन से पकड़ा शराब का अवैध कारोबार:मौरावां के जंगल से 60 लीटर शराब बरामद, 600 लीटर लहन नष्ट
उन्नाव में पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया गया। आबकारी विभाग की टीम ने थाना मौरावां क्षेत्र के ग्राम बरेंदा और असरेन्दा के जंगल में सई नदी के किनारे छापेमारी की। ड्रोन की मदद से चिन्हित स्थानों पर कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। टीम ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। तलाशी के दौरान करीब 600 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का निर्माण और व्यापार की सूचनाएं मिल रही थीं। आबकारी विभाग ने ड्रोन से इलाके की निगरानी की। सटीक लोकेशन मिलने पर टीम ने जंगलों में छुपाई गई शराब और निर्माण उपकरणों का भंडाफोड़ किया। टीम को देखकर तस्कर भाग निकले। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर ऐसे स्थानों की पहचान की जा रही है। ग्रामीणों से अवैध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की गई है। इस अभियान में आबकारी टीम, स्थानीय पुलिस बल, होमगार्ड्स और ड्रोन ऑपरेटर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने मिलकर जंगलों में गहन तलाशी अभियान चलाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0