उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के मांडापुर मार्ग पर मुझैया गांव के पास शनिवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। चहलहा गांव के रामू (32) की मौके पर मौत हो गई। मुंडेरा गांव के संजीव (35) और कपिल देव (25) गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। हादसे के समय किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने रामू को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति नाजुक है। कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।