उन्नाव में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को अब निशुल्क उपचार मिलेगा। जिले में हर माह निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जाएगा। पहला शिविर आगामी 12 नवंबर को कैम्प कार्यालय में आयोजित होगा। इसकी जानकारी सदर विधायक पंकज गुप्ता और हनुमंत जीव आश्रय संस्थान के समाजसेवी अखिलेश अवस्थी ने संयुक्त प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जो इलाज का खर्च वहन नहीं कर पाते। शिविर में साई आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ब्लड प्रेशर, शुगर और नेत्र परीक्षण करेगी। मोतियाबिंद की पुष्टि होने पर मरीजों को उसी दिन वाहन से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जाएगा और निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों के आने-जाने, भोजन, दवा और लेंस की पूरी व्यवस्था आयोजकों द्वारा की जाएगी। साई आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आलोक ने बताया कि शिविर में अत्याधुनिक तकनीक से मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया जाएगा। ऑपरेशन के बाद मरीजों को आवश्यक दवाएं और नेत्र देखभाल संबंधी सलाह भी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जिले का कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति अंधत्व का शिकार न हो। इस अवसर पर अभ्युदय सेवा संस्थान के प्रभात सिन्हा सहित अन्य सहयोगी भी उपस्थित थे। आयोजकों ने दोहराया कि यह शिविर हर माह आयोजित होगा, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। समाजसेवी अखिलेश अवस्थी ने इस पहल को चिकित्सा के साथ-साथ एक आध्यात्मिक सेवा अभियान बताया। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे जरूरतमंद नेत्र रोगियों को इस सेवा का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।