उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र में एक 18 वर्षीय छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतका की पहचान गौरा कला गांव निवासी सुनील कुमार चौरसिया की बेटी अंशिका के रूप में हुई है। घटना बुधवार की है। अंशिका घर पर अकेली थी। उसके माता-पिता और भाई-बहन खेत पर काम कर रहे थे। शाम करीब 6:30 बजे जब परिवार घर लौटा, तो उन्होंने अंशिका का शव बरामदे में पंखे से साड़ी के सहारे लटका हुआ पाया। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर आसीवन थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी हैदराबाद राम औतार और उपनिरीक्षक मानिक राम वर्मा पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अंशिका डाल खेड़ा स्थित लाला राम विलास दोसर कॉलेज में कक्षा 9 की छात्रा थी। वह तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसका छोटा भाई आरुष 13 साल का और छोटी बहन श्रेया 4 साल की है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय के अनुसार, परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।