उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र के मर्दनखेड़ा गांव में रविवार रात एक 45 वर्षीय ग्रामीण की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मर्दनखेड़ा निवासी करन यादव पुत्र संत राम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रविवार रात करन यादव अपने खेत की ओर गया था। आरोप है पड़ोसी गांव दल्लूखेड़ा निवासी एक युवक और उसके दो साथियों ने उस पर हमला कर दिया। तीनों हमलावरों ने लाठियों से करन को बुरी तरह पीटा, जिससे उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही गिर पड़ा। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। करन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने दल्लूखेड़ा निवासी एक युवक और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। औरास थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।