उन्नाव में रंजिश के चलते वृद्ध की हुई हत्या:पुलिस निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार, 6 आरोपी हिरासत में

Nov 7, 2025 - 16:00
 0
उन्नाव में रंजिश के चलते वृद्ध की हुई हत्या:पुलिस निगरानी में हुआ अंतिम संस्कार, 6 आरोपी हिरासत में
उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के गगनी खेड़ा गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक 80 वर्षीय वृद्ध की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना तीन माह पहले हुए एक किशोर की हत्या से जुड़ी है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और छह आरोपियों को हिरासत में लिया है। गुरुवार को पुलिस की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। यह वारदात बुधवार देर रात की है। मृतक हीरालाल उर्फ मुनीम, जो तीन माह पहले हुई हत्या के मुख्य आरोपी अशोक निषाद के पिता थे, अपनी बेटी सरला के घर मिश्रा कॉलोनी, गगनी खेड़ा में अपनी पत्नी महादेई के साथ रह रहे थे। रात में खाना खाने के बाद वे आंगन में चारपाई पर सो रहे थे, तभी गांव के कुछ लोग घर में घुस आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली हीरालाल के गले में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन चीखते-चिल्लाते बाहर भागे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसओजी, सर्विलांस, फोरेंसिक टीम और गंगाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसमें गर्दन पर गन शॉट और छर्रों के निशान पाए गए। पुलिस के अनुसार मृतक हीरालाल के पुत्र अशोक निषाद तीन माह पहले 31 अगस्त को हुई एक फायरिंग की घटना में मुख्य आरोपी थे। उस घटना में गांव के ही सोनू निषाद के दस वर्षीय बेटे अजीत की मौत हो गई थी। उस मामले में अशोक सहित साकेत पाल, शुभम गौतम उर्फ सत्या, धनंजय सिंह, सुनील, दीपक सविता, राकेश कनौजिया, अमित और सूरज जैसे कई आरोपी जेल जा चुके हैं। हीरालाल की हत्या के बाद गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव को मिश्रा कॉलोनी घाट लाया गया। मृतक के दोनों बेटे जेल में बंद होने के कारण घर की महिलाओं ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। परिजन आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और बेटों को अंतिम संस्कार में शामिल करने की मांग पर अड़े रहे। बाद में, पुलिस की निगरानी में शव का अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0