उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बिन्दा नगर मोहल्ले में सोमवार देर रात एक शातिर चोर ने घर के बाहर खड़ी बाइक पर हाथ साफ कर दिया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। चोरी के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, बिन्दा नगर निवासी आशीष गुप्ता की बाइक उनके मकान के सामने सड़क किनारे खड़ी थी। देर रात एक युवक वहां पहुंचा और पहले बाइक को पैदल खींचते हुए कुछ दूरी तक ले गया। इसके बाद सुनसान जगह पर पहुंचकर उसने बाइक स्टार्ट की और मौके से फरार हो गया। पूरी वारदात महज कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई। बाइक मालिक आशीष गुप्ता ने घटना की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी और अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड मिली है। फुटेज में चोर का चेहरा कुछ हद तक स्पष्ट दिखाई दे रहा है। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि, “पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं लेकिन पुलिस की सक्रियता कम नजर आती है। मोहल्लेवासियों ने गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने की मांग की है।