उन्नाव में 13 साल की किशोरी की मौत:खेत से लौटते ही अचानक बेहोश होकर गिरी, फिर नहीं उठी

Jul 6, 2025 - 09:00
 0
उन्नाव में 13 साल की किशोरी की मौत:खेत से लौटते ही अचानक बेहोश होकर गिरी, फिर नहीं उठी
उन्नाव के आसीवन में एक 13 साल की किशोरी की अचानक मौत हो गई। शनिवार की देर शाम को खेत से धान की बेढ़ लगाकर घर लौट रही थी। रास्ते में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। ग्रामीणों और परिजनों ने तुरंत जान्हवी को मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसीवन थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजन शव का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर रहे हैं। घर की छोटी बेटी थी जान्हवी आसीवन थाना क्षेत्र के बारीथाना गांव के धर्मपाल की सबसे छोटी बेटी जान्हवी छह भाई-बहनों में सबसे छोटी जान्हवी की मौत से परिवार में मातम छाया है। मां शिव दुलारी समेत सभी परिजन शोक में डूबे हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की हर दिशा में जांच की जा रही है। गांव में अफवाहों से बचने के लिए लोगों से संयम बरतने और पुलिस को सहयोग करने की अपील की गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0