उमराव जान नाटक का मंचन:लखनऊ में कलाकारों ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की कहानी, कत्थक नृत्य भी हुआ

Jun 19, 2025 - 00:00
 0
उमराव जान नाटक का मंचन:लखनऊ में कलाकारों ने पेश की हिंदू-मुस्लिम एकता की कहानी, कत्थक नृत्य भी हुआ
लखनऊ में फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी और उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन ने नाटक 'उमराव जान' का मंचन किया। एस. एन. लाल द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन यूसुफ़ ख़ान और वामिक ख़ान ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सचिव शौकत अली, बाज़मी यूनुस और मुर्तज़ा अली ने समाज सेवा में योगदान के लिए कई लोगों को सम्मानित किया। इनमें गौतम राणे, डॉ. मसूदुद्दीन, डॉ. रूचि खरे, डॉ. मंजुला पंत, डॉ. मीरा दीक्षित, पी. के. वाजपेई, राहुल यादव, एडविन मेसी, डॉ. संगीता चौबे और बिलाल सहारनपुरी शामिल थे। शास्त्रीय कत्थक नृत्य की भी प्रस्तुति दी नाटक में हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश दिया गया। उमराव जान की भूमिका निभाने वाली प्रभाती पांडे ने कहा कि ऐसे आयोजन कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देते हैं। कार्यक्रम में शास्त्रीय कत्थक नृत्य की भी प्रस्तुति हुई। इसमें हिमांशु शुक्ला, दिव्यांशी मिश्रा, रिचा तिवारी, रतन ओझा, प्रगति लाल और जय श्रीवास्तव ने भाग लिया। नाटक में तनिष्क शर्मा, अर्पित मिश्रा, अरशद खान, अरुण पांडे, दीप संचार, हफ़ीज़ खान, अनीमेष श्रीवास्तव, इदरीस मोहन, शान फरीदी, सु्फियान बैग, रेहान खान, शाहबाज़ तालिब और अभिषेक तिवारी जैसे कलाकारों ने अभिनय किया। उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष वामिक ख़ान ने कहा कि उनकी संस्था प्रदेश के कलाकारों को बड़ा मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0