ऊंचाहार में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े का ढेर:सभासद ने नगर पंचायत अध्यक्ष-अधिकारी से की शिकायत

Nov 9, 2025 - 10:00
 0
ऊंचाहार में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़े का ढेर:सभासद ने नगर पंचायत अध्यक्ष-अधिकारी से की शिकायत
रायबरेली के ऊंचाहार नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने और जलाने का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 1 के सभासद शैलेश गुप्ता ने इस संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के वाहनों से ही सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा डाला जा रहा है और उसे जलाया जा रहा है। सभासद गुप्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि इस गतिविधि के कारण पूरे मोहल्ले में अत्यधिक गंदगी, दुर्गंध और धुएँ का वातावरण बना रहता है। इससे स्थानीय निवासियों को खांसी, एलर्जी, सांस संबंधी बीमारियों और संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि खुले में कूड़ा जलाने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। पास के घरों, दुकानों, विद्यालयों और आवासीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को इससे भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यह कार्य नगर पंचायत के स्वच्छता नियमों का सीधा उल्लंघन है। सभासद शैलेश गुप्ता ने नगर पंचायत से सार्वजनिक स्थलों पर कूड़ा फेंकने और जलाने पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने उचित स्थानों पर डस्टबिन या कचरा संग्रहण केंद्र स्थापित करने, स्वच्छता कर्मियों द्वारा नियमित सफाई टीम भेजने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। गुप्ता ने उम्मीद जताई कि त्वरित कार्यवाही से वार्ड में स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा तथा नागरिकों को राहत मिलेगी। इस शिकायत का समर्थन करने वालों में राम लखन गुप्ता, पंकज अग्रहरी, प्रमोद गुप्ता सहित अन्य स्थानीय निवासी शामिल हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चन्द्र जायसवाल ने बताया कि मामले में नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0