एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन:पुलिसकर्मी भीड़ नियंत्रण में जुटे रहे

Oct 2, 2025 - 09:00
 0
एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन:पुलिसकर्मी भीड़ नियंत्रण में जुटे रहे
फिरोजाबाद के टूंडला नगर में तीन दिवसीय दुर्गा पूजा महोत्सव का बुधवार रात्रि को समापन हो गया। देर रात तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने माता रानी के दर्शन किए। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरती के साथ माता रानी के पट खुलते ही दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने जीजीआईसी स्कूल से चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया। सुभाष चौराहे से आने वाले वाहनों को जीजीआईसी स्कूल में खड़ा कराया गया, जबकि स्टेशन जाने वाले वाहनों को एमपी रोड से गुजारा गया। विद्या संवर्धिनी धर्मशाला में मां शारदे सेवा समिति द्वारा सजाए गए पंडाल में महारास, मसाने की होली और महा आरती जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। समिति अध्यक्ष आलोक उपाध्याय, आशुतोष गर्ग, आजाद जैन, नरेंद्र शर्मा, अनमोल कपूर, हरिओम शर्मा और दीपक चौधरी सहित अन्य सदस्य व्यवस्थाएं संभालने में जुटे रहे। ठाकुर बीरी सिंह महाविद्यालय में वर्षा के बाद आयोजकों ने प्रवेश द्वार से माता के भवन तक 10 फीट का विशेष रास्ता बनाया, ताकि श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकें। एनसीआर इंटर कॉलेज स्थित दुर्गा पूजा महोत्सव में माता रानी को भोग लगाया गया और 101 कमल के फूलों से पूजा की गई। देखें 4 तस्वीरें... फ्रेंड्स कॉलोनी, वाल्मीकि आश्रम, शिव समाधि मंदिर और लाइनपार अहाता शोभाराम सहित विभिन्न स्थानों पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। स्टेशन रोड पर लगी रंग-बिरंगी झालरें आकर्षक छटा बिखेर रही थीं। देर रात तक श्रद्धालु दुर्गा पंडालों में दर्शन के लिए पहुंचते रहे। पीली कोठी में श्रद्धालुओं को 56 भोग का वितरण किया गया। सभी दुर्गा पंडालों में कमेटी पदाधिकारियों द्वारा हवन यज्ञ के साथ कन्या पूजन भी किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0