एटा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने धनतेरस और दीपोत्सव के मद्देनजर जनपद मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले बाजारों का भ्रमण कर सुरक्षा का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस बल ने संदिग्धों की तलाशी भी ली और बाजारों में सक्रिय चोरों व जेबकतरे पर नजर रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने तिराहे और मुख्य चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने और हर स्थिति पर काबू पाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाबूगंज, घंटा घर, माया पैलेस, कचहरी रोड, शिकोहाबाद रोड और ठंडी सड़क रोड के भीड़भाड़ वाले इलाकों का भी निरीक्षण किया। व्यापारियों से बातचीत एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान दुकानदारों और व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और सुरक्षा में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान चोरी और जेबकतरे अधिक सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए पुलिस को हर वक्त चौकन्ना रहने की आवश्यकता है।
भारी पुलिस बल के साथ निरीक्षण इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी राजेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर संजय सिंह, थाना प्रभारी शम्भूनाथ, इंस्पेक्टर क्राइम सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। सभी अधिकारियों ने मिलकर बाजारों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और नागरिकों को सुरक्षित खरीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।