एटा पेट्रोल पंप पर पाइपलाइन में लगी आग:मरम्मत के हो रहा था खुदाई का काम, गैस रिसाव की आशंका, मशीन जली

Oct 6, 2025 - 12:00
 0
एटा पेट्रोल पंप पर पाइपलाइन में लगी आग:मरम्मत के हो रहा था खुदाई का काम, गैस रिसाव की आशंका, मशीन जली
एटा आसपुर स्थित राय साहब फिलिंग स्टेशन पर सोमवार को पेट्रोल पंप की पाइपलाइन में आग लग गई। इस घटना में मरम्मत कार्य कर रहे एक मैकेनिक सहित दो कर्मचारी झुलस गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। यह घटना सकीट रोड स्थित फिलिंग स्टेशन पर गैस पाइपलाइन में लीकेज की शिकायत के बाद मरम्मत के दौरान हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मरम्मत कार्य करते समय अचानक जोरदार धमाके के साथ आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि इसने पास खड़े उपकरणों और पाइपलाइन को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलते देख कर्मचारियों ने तत्काल फायर सेफ्टी सिलेंडरों का उपयोग किया। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आग बुझाई जा चुकी थी। आग लगने से पेट्रोल पंप की एक मशीन जलकर क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। इलाका पुलिस ने घटनास्थल को घेर लिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट या गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0