एटा के थाना अलीगंज क्षेत्र के मोहम्मद नगर बझेरा में एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता ने थाने में दी शिकायत में बताया कि स्थानीय निवासी केशव, उसके पिता राजेश गुप्ता और सूर्यकांत उर्फ सोनू ने उसके घर में घुसकर छेड़छाड़ की। आरोपियों ने महिला के कपड़े फाड़कर उसे अर्धनग्न कर दिया। जब पीड़िता के पति दिलीप गुप्ता ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से पति-पत्नी दोनों की पिटाई कर दी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर तीन दिन बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।