एटा में तेज रफ्तार कार देवस्थान से टकराई:पांच दोस्त गंभीर घायल, दो हायर सेंटर रेफर

Sep 28, 2025 - 18:00
 0
एटा में तेज रफ्तार कार देवस्थान से टकराई:पांच दोस्त गंभीर घायल, दो हायर सेंटर रेफर
एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र में नगला मोहन के पास एक सड़क हादसे में पांच दोस्त घायल हो गए। उनकी तेज रफ्तार कार एक देवस्थान की दीवार से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। पांच घायलों में से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार की गति काफी तेज थी। यह सड़क से उछलकर नगला मोहन चौराहे के पास स्थित एक देवस्थान की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए। घायल वरुण ने बताया कि रविवार का दिन होने के कारण सभी दोस्त छुट्टी पर थे और कार में बैठकर कहीं जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकाला। डायल 112 को सूचना मिलने पर कांस्टेबल पंकज मौके पर पहुंचे। उन्होंने दो घायलों, वरुण पुत्र शिवपाल (निवासी नगला नया) और अभिषेक पुत्र श्रीपाल (निवासी नगला उम्मेद उर्फ छोटी भदुईया) को अलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। सीएचसी में डॉ. अखलाक खान, डॉ. शक्ति सिंह, फार्मासिस्ट सुरेश चंद्रा और वार्ड बॉय चुन्नू लाल ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद, दोनों घायलों को आगे के बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। अलीगंज क्षेत्राधिकारी नीतीश गर्ग ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण कार बेकाबू होकर मंदिर की दीवार से टकरा गई। उन्होंने यह भी बताया कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0