एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र के नगला खरा में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। यह घटना बीते सोमवार की है। वीडियो में दोनों पक्ष लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद मंगलवार को कार्रवाई की गई। पुलिस ने एक पक्ष से छह और दूसरे पक्ष से चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें शांति भंग में पाबंद किया है। आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। प्रथम पक्ष की गिरजेश देवी पत्नी रविंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, सोमवार को उनकी बेटी प्रांशी बाजार जा रही थी, तभी योगेंद्र, नरेंद्र (पुत्र कुंवरपाल), रवि (पुत्र नरेंद्र), रमन (पुत्र नरेंद्र), भूरे (पुत्र भीष्मपाल) और टुइया ने मिलकर उनकी बेटी को पीटा। जब उनके बेटे अरुण और पति रविंद्र बचाने आए, तो उन्हें भी मारा-पीटा गया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस मारपीट में उन्हें सिर और शरीर पर चोटें आई हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के नरेंद्र ने भी लिखित शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रविंद्र, उनकी पत्नी गिरजेश और उनके बच्चों ने मिलकर उन्हें मारा-पीटा और धमकी दी। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर रविंद्र, गिरजेश, अरुण और कन्हैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अवागढ़ थाना प्रभारी अखिलेश कुमार दीक्षित ने बताया कि यह घटना तीन दिन पुरानी है और इसका वीडियो आज वायरल हुआ है। उन्होंने पुष्टि की कि दोनों पक्षों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शांति भंग के आरोप में पाबंद किया गया है।