एटा जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में जिर्समी नहर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार की बाइक की टक्कर सामने से आ रही अपाचे बाइक से हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। सड़क हादसे की 3 तस्वीरें.... स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने सभी घायलों को एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घायलों में अशोक (36), उनकी पत्नी सीमा (34), कमला देवी (55) एक ही परिवार के सदस्य हैं। चौथा घायल राकेश (35) दूसरी बाइक का चालक है, जो नगला समन कोतवाली देहात का रहने वाला है। डॉक्टर अभिषेक चौहान ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। एक घायल का उपचार एटा मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।